लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के किसी भी जिले में आटे की कमी नहीं होने दी जाएगी। सरकार ने इसके लिए पुख्ता इंतजाम कर लिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीसी को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने जिलों में किसी भी प्रकार से आटे की किल्लत न होने दें। इसके लिए सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों व आसपास के जिलों में स्थित आटा मिल संचालकों के संपर्क में रहकर यह सुनिश्चित करें कि आटे की निर्बाध सप्लाई किराना दुकानों तक लोगों के लिए पहुंच रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक-दो दिनों से प्रदेश में आटा किल्लत को लेकर कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है। मगर इन अफवाहों पर सरकार ने पूर्णतया विराम लगाते हुए सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में आटे की किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं है। प्रदेश की आटा मिलों के साथ-साथ सभी आटा चक्की भी खुली रहेंगी।
प्रदेश की सभी राशन डिपो पर भी लोगों के लिए आटे की सप्लाई पहुंच चुकी है और मार्च महीने का राशन लगभग बंट चुका है। अप्रैल महीने का राशन और आटा भी 5 अप्रैल तक सभी राशन डिपो पर पहुंच जाए। इसके लिए भी सरकार ने सभी जिलों के खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों की ड्यूटी लगाई है। सभी जिलों के डीसी भी इस व्यवस्था पर नजर रखेंगे कि राशन डिपो पर लाभार्थियों को आटा राशन बिना किसी रुकावट के प्राप्त हो।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक-दो दिनों से प्रदेश में आटा किल्लत को लेकर कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है। मगर इन अफवाहों पर सरकार ने पूर्णतया विराम लगाते हुए सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में आटे की किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं है। प्रदेश की आटा मिलों के साथ-साथ सभी आटा चक्की भी खुली रहेंगी।
प्रदेश की सभी राशन डिपो पर भी लोगों के लिए आटे की सप्लाई पहुंच चुकी है और मार्च महीने का राशन लगभग बंट चुका है। अप्रैल महीने का राशन और आटा भी 5 अप्रैल तक सभी राशन डिपो पर पहुंच जाए। इसके लिए भी सरकार ने सभी जिलों के खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों की ड्यूटी लगाई है। सभी जिलों के डीसी भी इस व्यवस्था पर नजर रखेंगे कि राशन डिपो पर लाभार्थियों को आटा राशन बिना किसी रुकावट के प्राप्त हो।
लॉकडाउन में सब कुछ ठीकठाक चलता रहे, अफसरों की ड्यूटियां तय
हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहे, इसके लिए सरकार ने आईएएस अफसरों को कई व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी है। ये अफसर फील्ड में विभिन्न कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे। किसी प्रकार की दिक्कत आने पर उसकी समस्या का समाधान भी सुनिश्चित करवाएंगे। जरूरतमंदों और स्लम एरिया तक खानपान का समान पहुंचता रहे।
इसकी जिम्मेदारी आईएएस धनपत सिंह, एसएन राय और आईआरएस योगेंद्र चौधरी की रहेगी। लॉकडाउन में जरूरी वस्तुओं के सामानों में लगे वाहनों के ई-पास इत्यादि इंटर स्टेट मसलों को आईएएस विजयवर्धन और टीएल सत्यप्रकाश देखेंगे। प्रदेश में खानपान की सप्लाई समय पर होती रहे। इस बड़ी जिम्मेदारी को सीनियर आईएएस पीके दास निभाएंगे।
दूध, दाल,चीनी इत्यादि की सप्लाई में कोई रुकावट न आए इसकी जिम्मेदारी आईएस संजीव कौशल जे गणेशन आशिमा बराड़ ए श्रीनिवासन की रहेगी। स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम की तमाम गतिविधियां आईएएस टीसी गुप्ता और विकास गुप्ता की निगरानी में रहेंगी। जिलों में पास इत्यादि जारी करने की जिम्मेदारी सभी जिलों के डीसी की रहेगी।
प्रेस आईईसी एक्टिविटी को आईएसपीसी मीना संभालेंगे। पशुओं को चारे की कोई दिक्कत ना हो और पशुओं का स्वास्थ्य ठीक रहे यह सब आईएएस राजा शेखर वुंद्रो देखेंगे। डाटा मॉनिटरिंग आईएस नितिन कुमार यादव, श्रमिक संबंधी मामले विनीत गर्ग, औद्योगिक मामले डॉ साकेत कुमार, कृषि मामले आईएएस संजीव कौशल व विजय दहिया सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मामले आईएस आनंद मोहन शरण, स्थानीय निकाय संबंधी मामले आईएस एसएन रॉय व सामान्य प्रशासन मामले आईएस विजेंद्र कुमार देखेंगे।
इसकी जिम्मेदारी आईएएस धनपत सिंह, एसएन राय और आईआरएस योगेंद्र चौधरी की रहेगी। लॉकडाउन में जरूरी वस्तुओं के सामानों में लगे वाहनों के ई-पास इत्यादि इंटर स्टेट मसलों को आईएएस विजयवर्धन और टीएल सत्यप्रकाश देखेंगे। प्रदेश में खानपान की सप्लाई समय पर होती रहे। इस बड़ी जिम्मेदारी को सीनियर आईएएस पीके दास निभाएंगे।
दूध, दाल,चीनी इत्यादि की सप्लाई में कोई रुकावट न आए इसकी जिम्मेदारी आईएस संजीव कौशल जे गणेशन आशिमा बराड़ ए श्रीनिवासन की रहेगी। स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम की तमाम गतिविधियां आईएएस टीसी गुप्ता और विकास गुप्ता की निगरानी में रहेंगी। जिलों में पास इत्यादि जारी करने की जिम्मेदारी सभी जिलों के डीसी की रहेगी।
प्रेस आईईसी एक्टिविटी को आईएसपीसी मीना संभालेंगे। पशुओं को चारे की कोई दिक्कत ना हो और पशुओं का स्वास्थ्य ठीक रहे यह सब आईएएस राजा शेखर वुंद्रो देखेंगे। डाटा मॉनिटरिंग आईएस नितिन कुमार यादव, श्रमिक संबंधी मामले विनीत गर्ग, औद्योगिक मामले डॉ साकेत कुमार, कृषि मामले आईएएस संजीव कौशल व विजय दहिया सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मामले आईएस आनंद मोहन शरण, स्थानीय निकाय संबंधी मामले आईएस एसएन रॉय व सामान्य प्रशासन मामले आईएस विजेंद्र कुमार देखेंगे।