कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए राज्य सरकारें भी एक्टिव हो गई हैं। रविवार को पंजाब सरकार ने भी लॉक डाउन लागू कर दिया। पंजाब सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक यह लॉक डाउन 31 मार्च तक लागू रहेगा। बता दें कि कल ही पंजाब में अब तक कोरोना वायरस के 13 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं एक व्यक्ति की इस बीमारी के चलते मौत भी हो चुकी है। राजस्थान ने भी 31 मार्च तक पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू कर दिया है।
लॉकडाउन के चलते अत्यंत आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। इसके साथ ही निजी कार्यालयों और फैक्ट्रियों को भी बंद कर दिया जाएगा। यहां पर स्कूल और कॉलेज पहले से ही 31 मार्च तक बंद हैं। इसके अलावा पंजाब में सरकारी परिवहन भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके अलावा निजी सार्वजनिक वाहनों के आवागमन पर भी रोक रहेगी।