अबतक कोरोना वायरस से अछूते रहे बिहार में भीअब कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। बिहार में कोरोना वायरस के 2 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 1 व्यक्ति की मौत भी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कतर से बिहार के मुंगेर लौटे एक व्यक्ति की शनिवार को मौत हुई है, रविवार को इस व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई है जिसमें कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यक्ति का इलाज पटना के एम्स में चल रहा था और वहीं पर उसकी मृत्यु भी हुई है।
इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि स्कॉटलैंड से लौटे एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, उस व्यक्ति को ईलाज के लिए एनएमसीएच के आइसोलेसन वार्ड में रखा गया है। बिहार में रविवार सुबह तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया था लेकिन अब 2 मामले सामने आ चुके हैं। बिहार से आई इन खबरों के बाद अब देशभर में कुल 23 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।