बॉलिवुड फिल्मों की दृष्टि से वर्ष 2020 सदाबहार रहने वाला है। इस साल हर तरह की फिल्में आने वाली हैं। कई फिल्में पहले से ही चर्चा में हैं तो कई फिल्मों का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। 2020 में कई ऐसी फिल्में हैं, जो काफी रोचक सब्जेक्ट पर हैं और जिनका इंतजार सभी को है। पर, एक अफसोस भी है। वह यह कि इनमें से कई बड़ी फिल्में एक ही डेट पर आमने-सामने होंगी।
इस वर्ष करीब आधा दर्जन से अधिक ऐसी चर्चित फिल्में हैं, जो एक ही डेट पर आ रही हैं। ऐसे में निश्चित ही फैन्स को किसी न किसी फिल्म को लेकर मायूस होना पड़ेगा। हालांकि इन सभी फिल्मों का सब्जेक्ट अलग है। यही वजह है कि इन फिल्मों से जुड़े लोग फैन्स को लेकर निश्चिंत हैं और उन्हें लग रहा है कि जो भी फिल्में विषय और कंटेंट पर मजबूत होगी, वह किसी भी डेट पर आएं, वह अच्छा बिजनस करेंगी। आइए एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जो 2020 में एक ही तारीख पर आमने-सामने होंगी।
स्ट्रीट डांसर 3डी vs पंगा , रिलीज डेट- 24 जनवरी
भूत-पार्ट 1 vs शुभ मंगल ज्यादा सावधान . रिलीज डेट- 21 फरवरी
गुंजन सक्सेना: द करिल गर्ल vs छलांग , रिलीज डेट- मार्च 13