हिना ख़ान और अध्ययन सुमन की रोमांचक वेब सिरीज़ 'DAMAGED 2'

अपने किरदार में फिट होने की बात पर हिना कहती हैं, ''जब आप कहते हैं कि आपको यह सनसनीखेज़ लगा मतलब कि हमने किरदार के साथ इंसाफ़ किया है। शर्ट उतारकर सिर्फ़ अपनी बॉडी लैंग्वेज के ज़रिये, जैसे मैं उसके ऊपर आयी और फिर कुछ नहीं हुआ लेकिन आपको यह सेंसेशनल लगा, मतलब मैंने इंसाफ़ किया है।''


अपने सह-कलाकार के साथ काम करने पर उन्होंने कहा, ''अच्छा अनुभव रहा। उनके साथ काम करके मज़ा आया, वो अच्छे इंसान हैं। आप समझ सकते हैं कि आपका को-एक्टर आपको सहज बनाने की कोशिश कर रहा है, उन सीन्स (दृश्यों) के लिए उन्होंने वैसी कोशिश की। जब आप वैसा सीन किसी अजनबी के साथ करते हैं तो थोड़े असहज हो जाते हैं लेकिन ये हम कलाकारों के जीवन का हिस्सा है।'' 



अपने किरदार के बारे में अध्ययन सुमन ने कहा, ''मैं आपको इसके बारे में बहुत कुछ नहीं बता सकता क्योंकि फिर कई राज़ खुल जाएंगे। लेकिन कई बार ऐसा हुआ जब मैं बहुत व्याकुल था और मुझे उस तरह रहना था। शो में आकाश एक ऐसे ज़ोन में चला जाता है जब वो कुछ वजहों से बहुत बेचैन और नर्वस रहता है जो मैं आपको नहीं बता सकता नहीं तो शो का प्लॉट सामने आ जाएगा। तो आकाश और मुझमें ये समानताएं थीं।''